Thursday 12 July 2018

19 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी का मी मैक्स 3, ये होंगे फोन के फीचर्स

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> शाओमी मी मैक्स 3 के जुलाई लॉन्च को लेकर कंपनी ने ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि फोन को 19 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट के कंफर्मेशन को लेकर शाओमी ने वीबो के प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट डाले तो वहीं कंपनी के ग्लोबल प्रवक्ता ने भी इस बात का ट्विटर पर ऐलान किया. हालांकि फीचर्स को लेकर अभी तक कोई पुष्टी नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">पहले की अगर लीक्स की बात करें तो फोन में 6.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा. तो वहीं 5500mAh की बैटरी. पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि फैबलेट बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएगा.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Mi Fans, something BIG is coming! Big screen, bigger battery. ????</p> Mi Max 3 is launching next Thursday on July 19. Help us spread the good news! <a href="https://twitter.com/hashtag/Xiaomi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Xiaomi</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MiMAX3?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MiMAX3</a> <a href="https://t.co/F1p6bgD3Gr">pic.twitter.com/F1p6bgD3Gr</a> — Donovan Sung (@donovansung) <a href="https://twitter.com/donovansung/status/1017231303756767233?ref_src=twsrc%5Etfw">July 12, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेश</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होगा जो लेटेस्ट MIUI 10 ROM पर काम करेगा. फोन में 6.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 SoC होगा जो 3जीबी/4जीबी/6जीबी रैम के साथ आएगा तो फोन का स्टोरेज 32जीबी/64 जीबी/128जीबी होगा. कैमरे की अगर बात करें तो मी मैक्स 3 में 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और साथ में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होगा. फोन में 5400mAh की बैटरी होगी.</p>

from home https://ift.tt/2mcLvdE

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home