Friday 22 June 2018

वीडियो बनाने, पोस्ट करने वालों को YouTube ने दिया पैसा कमाने का नया मौका

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>वीडियो बनाने वालों के लिए यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कई पैसे कमाएं जा सकते हैं. आजकल युवा एक यूट्यूबर बनना चाहता है. बता दें कि वीडियो बनाने और पोस्ट करने वालों को अक्सर ठीकठाक पैसे नहीं देने की आलोचना झेलने वाला यूट्यूब अब लोगों को ऐसे चैनल शुरू करने के मौके भी देगा जिसके लिए उन्हें दर्शकों से पैसा मिल सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;">यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन ने बताया कि गूगल के मालिकाना हक वाली इस सेवा में वर्तमान में ज्यादातर कमाई विज्ञापनों से होती है.नील ने कहा , ‘‘ अभी भी मुख्य ध्यान इस पर ही होगा लेकिन हम विज्ञापनों से इतर भी सोचना चाहते हैं. वीडियो बनाने वालों के पास पैसा कमाने के कई तरीके और अवसर होने चाहिए. ’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन चैनलों को मिलेगा पैसा</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे चैनल जिनके 1,00,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं , उनकी सदस्यता के लिए दर्शकों को 4.99 डॉलर यानी लगभग 320 रुपये मासिक शुल्क चुकाना होगा. कंपनी ने कहा कि वीडिेयो बनाने वाले शर्ट या फोन के कवर जैसी वस्तुएं भी चैनल पर बेच सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले ऐसे देता था YouTube पैसे</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें इससे पहले यूट्यूब की पॉलिसी थोड़ी अलग थी जहां वो यूजर के वीडियो पर आने वाले एड से उन्हें पैसे देता था. जिसे विज्ञापन का कारोबार करने वाली गूगल की ही कंपनी एडसेंस की तरफ से ही भुगतान किया जाता था. यूट्यूब की मदद से कई लोग इस काम से ही लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.</p>

from home https://ift.tt/2JY45oq

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home