Saturday 9 June 2018

VIRAL SACH: RSS के कार्यक्रम में पहुंचे प्रणब मुखर्जी की ये तस्वीर Fake है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. कार्यक्रम में शिरकत के कुछ घंटों बाद प्रणब मुखर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तैरने लगी. तस्वीर के सहारे दावा किया जा रहा है कि वो संघ की शाखा में मंच से ध्वज प्रणाम कर रहे थे. वहीं, एक धड़ा कह रहा है कि प्रणब मुखर्जी ने ऐसा कुछ नहीं किया.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल वायरल तस्वीर में जो मुद्रा दिखाई दे रही है उसे आरएसएस की शाखा में ध्वज प्रणाम की मुद्रा कहा जाता है. वायरल तस्वीर में मुखर्जी के सिर पर काले रंग की टोपी भी नजर आ रही है. वहीं, उनकी दाईं तरफ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी खड़े हैं. तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ के पास गुरुवार को हुए आरएसएस के कार्यक्रम की हर तस्वीर मौजूद है. ध्वज प्रणाम कार्यक्रम शुरू होते वक्त और खत्म होते वक्त किया जाता है इसलिए एबीपी न्यूज़ ने कार्यक्रम की शुरुआत और खत्म होने के वक्त की तस्वीरें खंगालनी शुरू की.</p> <p style="text-align: justify;">आरएसएस का कार्यक्रम शुरू होने की तस्वीरों और कार्यक्रम के खत्म होने की तस्वीरों में मंच पर आऱएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम लोग ध्वज प्रणाम कर रहे हैं लेकिन कहीं भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने ना तो ऐसा कार्यक्रम शुरू होते वक्त किया और ना ही कार्यक्रम खत्म होने के वक्त ही ऐसा किया. पूरे समय प्रणब मुखर्जी का हाथ नीचे ही रहा.</p> <p style="text-align: justify;">इस पूरे मामले पर आरएसएस ने राजनीतिक ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो ये लोग कोशिश करते रहे कि प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल ना हों. और अब आरएसएस को बदनाम करने के लिए ये इस तरह की गंदे हथकंडो का इस्तेमाल कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में संघ की शाखा में प्रणब मुखर्जी के ध्वज प्रणाम का दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2JshK2w" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2M8AK8d

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home