Tuesday 26 June 2018

VIDEO- गाज़ियाबाद: फिल्में देखकर रेड करने के लिए बने फर्जी सीबीआई अफसर

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले में चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जो खुद को सीबीआई अफसर बताकर रेड मारते थे और अच्छी खासी रकम लेकर फरार हो जाते थे. इन चार शातिर लुटेरों को इस तरह से वारदात को अंजाम देने का आइडिया कुछ फिल्में देखकर सूझा था. कहानी इस तरह है कि विशाल दुबे, विवेक दुबे, राहुल और संदीप है स्टूडेंट हैं. विशाल फिल्में देखने का शौकीन है और स्पेशल 26 के साथ साथ साउथ इंडियन फिल्म नंबर वन बिजनेसमैन देखकर ये लोग इंस्पायर्ड हुए और उसके बाद इन्होंने अपनी सीबीआई की फर्जी टीम बना ली. सीबीआई अधिकारी बनकर जगह-जगह रेड मारते थे और पैसा वसूलते थे. इन लोगों ने सीबीआई में भर्ती कराने के नाम पर कई लोगों को ठग कर लाखों रुपये ऐंठ लिए. लोगों को झांसा देने के लिए ये लोग सीबीआई में जॉइनिंग कराने का फर्जी लेटर, सीबीआई ड्रेस और सीबीआई का ID कार्ड भी दिया करते थे. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2yCnQfT

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home