
मध्य प्रदेश के इंदौर में 20 जून को मल्हारगंज में रात 10 बजकर 16 मिनट पर एक सीसीटीवी में हत्या की एक वारदात रिकॉर्ड हो गई. इस हत्या के मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में रात के तकरीबन सवा दस बजे भीड़ भाड़ साफ देखी जा सकती है. गाड़ियों की आवाजाही है. कुछ आॅटो दिखाई देते हैं. एक आॅटो में से सवारी उतरती है. एक शख्स उतरता है फिर आॅटो चलाने वाला भी उतरता है. सरेराह दोनों में हुज्जतबाजी होती है. एक दूसरे के खून के प्यासे ये लोग हो रहे हैं लेकिन यहां इस लड़ाई झगड़े से किसी को कोई वास्ता नहीं. यह विवाद इंसानी जान लेने पर आमादा हो जाता है क्योंकि आटो वाला चाकू से इस सवारी पर हमला कर देता है. महज 1 मिनट में हुआ इंसानियत का कत्ल. सिर्फ दस रुपये के लिए एक आदमी को मार डाला गया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2lESBYg
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home