Thursday 28 June 2018

Samsung Galaxy Note 9 के इवेंट का हुआ खुलासा, 9 अगस्त को इस शहर में किया जाएगा फोन लॉन्च

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 साउथ कोरियन कंपनी का साल 2018 का दूसरा प्लैगशिप डिवाइस है जो 9 अगस्त को पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है. सैमसंग ने अपने इस फोन के लिए प्रेस इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. सैमसंग के इस इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क के ब्रूकलीन के बार्कले सेंटर में 9 अगस्त को किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इंवाइट में एक बटन का क्लोजअप शॉट दिखाया गया है जो एक एस पेन स्टाइलस के शेप में है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में बैटरी और दूसरी चीजों को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. इवेंट की शुरूआत सुबह के 11 बजे की जाएगी तो वहीं यूजर्स और अधिक जानकारी के लिए सैमसंग की वेबसाइट पर जा सकते हैं <a href="https://ift.tt/2qONPt0" target="_blank" rel="noopener noreferrer">https://ift.tt/2lGhqmI> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट 9 के स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 18:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. बाकी फोन का डिजाइन गैलेक्सी नोट 8 की तरह ही रहेगा. फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 SoC और इनहाउस एक्जिनॉस 9810 का प्रोसेसर दिया गया है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि गैलेक्सी के एक वेरिएंट में 512 जीबी का रैम होगा. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे. फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा दी जाएगी. सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है. स्टोरेज के मामले में फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी वाला पहला वेरिएंट है तो वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.</p>

from home https://ift.tt/2tKSNZp

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home