Saturday 23 June 2018

Race 3 Box Office Collection Day 7: हफ्ते भर बाद भी जारी है सलमान खान ही ईद

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. रिलीज के सात दिन बाद इस फिल्म को देखने के लिए दर्शको में काफी उत्साह नजर आ रहा है. ओपेनिंग वीकेंड में ही जहां इस फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी वहीं वीकडेज के कलेक्शन की बात करें तो इन दिनों ने कलेक्शन में 50% प्रतिशत से भी कम का योगदान किया है. पहले हफ्ते में इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. 'रेस 3' ने सात दिनों में 144.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसके बाद फिल्म की बेहतरी कमाई जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2K5zOnL" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>Race 3 Worldwide Box Office: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' से आगे निकली 'रेस 3'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2t9MmyR" target="_blank" rel="noopener noreferrer">'रेस 3'</a> </strong>की इस शानदार कमाई से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. ऐसे में जहा समान खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. वहीं अभिनेता बॉबी देओल ने कहा है, "मैं मुस्कुराना भी बंद नहीं कर सकता. दर्शकों ने इसे बहुत सराहा है, मैं बहुत खुश हूं. सभी खुश हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है." अभिनेता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दर्शकों ने उनके काम को पसंद किया है, अगर फिल्म खराब है तो आलोचना प्रभावित करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23121638/race.jpg"><img class="aligncenter wp-image-895352 size-full" src="https://ift.tt/2lrQren" alt="" width="960" height="540" /></a></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म देखने के बाद सोशल मीजिया पर दर्शकों ने इस बेहद खबरा रिएकशंस दिए थे. इसके साथ ही फिल्म क्रीटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट्स मे भी फिल्म को खराब रेटिंग दीं हैं. हालांकि ईद के मौके और सलमान खान के स्टारडम ने फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ने दिया. फिल्म ने महज तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 255.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने वनाम कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2KbZLB2" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>Box Office: सलमान खान की 'रेस 3' ने बना डाले कमाई के ये आठ बड़े रिकॉर्ड्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. टिप्स इंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया है. बता दें कि 'रेस 3' की स्टारकास्ट लगभग पूरी तरह चेंज है, पिछली सीरिज से सिर्फ अनिल कपूर और जैकलीन ही इस फिल्म में हैं. इसके अलावा सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. 'रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. जिस रफ्तार में ये फिल्म कमाई कर रही है उससे तो यही लगता है कि ये आंकड़ा जल्द ही पार हो जाएगा.</p> <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/j-I0Uxbh1uY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने रेस सीरिज की पिछली फिल्मों की तुलना में खराब बताया है. इसे अच्छी रेटिंग भी नहीं मिली है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो भी आपने उनसे ऐसी फिल्म को उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं की होगी. लेकिन अगर आप 'रेस' सीरिज के फैन हैं तो इसे देखकर आप टॉर्चर होने जैसा महसूस करेंगे. आप हर सीन में 'रेस के पुराने खिलाड़ी' सैफ अली खान को मिस करेंगे. इस फिल्म में जैकलीन एक सीन में कहती हैं, 'इतने झटके, आखिर ये कब खत्म होगा.' फिल्म देखते समय आपको भी यही लगता है कि आखिर ये कब खत्म होगा.'' <a href="https://ift.tt/2t9MmyR" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>पढ़ें रिव्यू</strong></a></p>

from home https://ift.tt/2tCYBo7

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home