Wednesday 20 June 2018

LIVE: जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू, सेनाध्यक्ष बोले- आतंकियों के खिलाफ जारी रहेगा ऑपरेशन

<p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू</strong><strong>: </strong>जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की तीन साल तक चली सरकार गिर चुकी है. राज्य में अब राज्यपाल शासन लालू हो गया है. बीजेपी ने कहा है कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था. राज्य में 1977 के बाद से आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है. कल मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. जम्मू-कश्मीर से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.</p> <h2 style="text-align: center;"><span style="text-decoration: underline;">LIVE UPDATES:</span></h2> <ul> <li>राज्यपाल शासन के बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन से आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा.</li> <li>जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल एनएन वोहरा ने कमाल संभाल ली है. एनएन वोहरा राज्यपाल शासन के बाद पहली बार 12.30 बजे बैठक करेंगे.</li> <li>नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कविंद्र गुप्ता के बयान पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, ''हम कुछ कर रहे हैं, से क्या मतलब है आपका? अगर कुछ हो सकता है तो वो है दूसरी पार्टियों को तोड़ कर बीजेपी की सरकार बनाना. क्या पूर्व डिप्टी सीएम ने कोई राज खोला है?'' उमर अब्दुल्ला ने राज्य में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है.</li> </ul> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">The J&K state assembly should be dissolved immediately & fresh elections should take place as soon as appropriate. The former DCM has admitted that BJP can’t be trusted not to horsetrade for Govt formation. <a href="https://t.co/dbX4bK8goc">https://t.co/dbX4bK8goc</a></p> — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) <a href="https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1009290138122416129?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2018</a></blockquote> <ul style="text-align: justify;"> <li>बीजेपी के वरिष्ठ नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर में कुछ कर रहे हैं. आगे परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. जल्द ही बादल छट जाएंगे और सबको  पता चल जाएगा. हम कुछ कर रहे हैं.''</li> <li>राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की मांग को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल एनएन वोहरा ने राष्ट्रपति से कल जम्मू कश्मीर के संविधान के सेक्शन 92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश की थी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">President Ram Nath Kovind approved the imposition of Governor's rule in Jammu and Kashmir, with an immediate effect</p> Read <a href="https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI</a> Story | <a href="https://t.co/ppG2yWLebe">https://t.co/ppG2yWLebe</a> <a href="https://t.co/2yFKhpTY4Q">pic.twitter.com/2yFKhpTY4Q</a> — ANI Digital (@ani_digital) <a href="https://twitter.com/ani_digital/status/1009265970785890305?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्र नया राज्यपाल नियुक्त कर सकती है.</li> <li>बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि ये गठबंधन होना ही नहीं चाहिए था, क्योंकि पीडीपी और बीजेपी दोनों की विचारधारा अलग है. लेकिन अगर गठबंधन हो गया तो इसे बहुत पहले ही अलग हो जाना चाहिए था.</li> <li>केजरीवाल ने कहा है कि बर्बाद करने के बाद बीजेपी कश्मीर में गठबंधन से बाहर हो गई. क्या बीजेपी ने हमसे यह नहीं कहा था कि नोटबंदी से कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट गयी ? तब क्या हुआ ?</li> <li>जम्मू कश्मीर में सरकार गिरने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीडीपी ने खुद अपने लिए यह राजनीतिक आपदा खड़ी की है. मुझे लगता है कि पीडीपी के लिए अभी कोई स्थान नहीं है, यह पीडीपी के लिए एक सबक है और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए भी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य में कोई पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस की 12 सीटें हैं. पार्टी ने कहा है कि पीडीपी के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं है. राज्य में एक अन्य प्रमुख दल नेशनल कांफ्रेंस के 15 विधायक हैं. उमर अब्दुल्ला ने भी राज्यपाल शासन लगाए जाने की बात कही है. उमर ने राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि हमें 2014 में मैंडेट मिला और न ही हमारे पास मैंडेट है. न तो किसी ने हमें अप्रोच किया और न ही हमने किसी को अप्रोच किया है. ऐसे में अब ब कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2015 के चुनाव में बीजेपी को मिली थीं 25 सीटें</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी को 25, पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं. गठबंधन के एजेंडा के साथ बीजेपी और पीडीपी ने सरकार बनाने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो देखें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2tqV6ky" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2tjw1ru" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जम्मू कश्मीर: आखिर महबूबा मुफ्ती से चूक कहां हो गई?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2tkULjj" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जम्मू-कश्मीर: यदि राज्यपाल शासन लागू हुआ तो ऐसा पिछले 40 साल में आठवीं बार होगा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2ywkJG2" target="_blank" rel="noopener noreferrer">J&K: पीडीपी से बीजेपी ने वापस लिया समर्थन, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ये लेट डिसीजन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2I2e6eq" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जम्मू कश्मीर में सख्त नीति संभव नहीं, बड़े मकसद के लिए मिलाया था हाथ: महबूबा मुफ्ती</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2ljJ8W4

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home