Friday 22 June 2018

Flipkart पर आज दोपहर 12 बजे से शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो सेल के लिए होगा उपलब्ध, फोन पर मिल रहा है 2200 रुपये का कैशबैक

<strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय स्मार्टफोन मार्केट लीडर शाओमी का 2018 का सबसे बड़ा दाव रेडमी नोट 5 प्रो है जो आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि 30 दिनों में एक यूजर सेल के दौरान सिर्फ 2 ही फोन खरीद सकता है. डिवाइस को फरवरी के महीने में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसमें 13,999 रुपये 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट का दाम था तो वहीं 16,999 रुपये 6 जीबी और 64 जीबी का दाम था. लेकिन लॉन्च के दो महीने बाद कंपनी ने इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत को 14,999 रुपये कर दिया है. <strong>शाओमी रेडमी नोट 5 ऑफर</strong> शाओमी के इस फोन पर जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जो 198 और 299 रुपये के रिचार्ज के जरिए ग्राहकों को मिलेगा. 50 रुपये के 44 वाउचर्स को रिचॉर्ज करने के बाद कैशबैक यूजर के माय जियो एप में चला जाएगा. वहीं एक्सिस बैंक पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फिल्पकार्ट फोन पर 12,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जो नो कॉस्ट ईएमआई पर आएगा जहां ग्राहक को 625 रुपये 25 प्रतिशत के डाउनपेमेंट पर चुकानी होगी. <strong>फोन के स्पेसिफिकेशन</strong> शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो 1080x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा तो वहीं फोन के टॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 प्रोसेसर के साथ पोन में एंड्रॉयड नूगॉट आउट ऑफ द बॉक्स है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जिसमें 4जीबी+64 जीबी और 6जीबी+64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है तो वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन 4जी, VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस से लैस है तो वहीं फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.

from home https://ift.tt/2KeKlfi

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home