DB SPL: एसबीआई ने चेक पर साइन न मिलने पर ग्राहकों से वसूले 39 करोड़ रुपए
इन सभी खाताधारकों के खाते में काटे गए चेक के एवज में पर्याप्त राशि थी। एक आरटीआई के जवाब में बैंक ने माना कि कोई भी चेक रिटर्न हो तो बैंक 150 रुपए चार्ज करता है और इस पर जीएसटी भी लगाता है। यानी हर रिटर्न चेक का खमियाजा खातेदार को 157 रुपए में भुगतना पड़ता है, भले ही उसके खाते में चेक को ऑनर करने की रकम मौजूद हो।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home