Saturday 9 June 2018

एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. पुणे की भीमा कोरेगांव हिंसा केस में गिरफ्तार कथित नक्सली नेताओं से मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजीव गांधी हत्याकांड जैसी साजिश रची जा रही थी. बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र की धरोहर हैं. राजीव गांधी की तरह उनकी हत्या के षड्यंत्र को जानकर मैं व्यथित हूं. सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए. <a href="https://bit.ly/2McVCea">https://bit.ly/2McVCea</a> 2. मोदी सरकार के मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को तेजस्वी यादव ने साथ आने का ऑफर दिया. <a href="https://bit.ly/2Lvhz7l">https://bit.ly/2Lvhz7l</a>जेडीयू सूत्रों ने कहा कि बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी बड़ा दिल दिखाए और समझौते के लिए हाथ बढ़ाए. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू 25 सीटें मांग रही है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने पांच सीटों पर किया दावा है.<a href="https://bit.ly/2HvjPZC">https://bit.ly/2HvjPZC</a> 3. सीएम योगी के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाले शख्स अभिषेक गुप्ता को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सीएम योगी ने घूस कांड पर जांच बिठाई लेकिन अखिलेश ने सीबीआई को केस देने की मांग की है.<a href="https://bit.ly/2MaH8fa">https://bit.ly/2MaH8fa</a> 4. खिलाड़ियों के विरोध के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कमाई में 33% हिस्सा मांगने वाले आदेश पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अगले आदेश तक नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की बात कही है. 30 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हरियाणा में नौकरी करने वाले खिलाड़ी अगर प्रोफेशनल लीग और ऑन ड्यूटी ऐड करते है तो उससे होने वाली कमाई का 100 प्रतिशत और छुट्टी लेकर करेंगे तो उसकी कमाई का 33 प्रतिशत हरियाणा सरकार को देंगे.<a href="https://bit.ly/2LwywOQ">https://bit.ly/2LwywOQ</a> 5. रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 12 उच्च शक्ति वाले रडार खरीदने सहित 5,500 करोड़ रुपए से अधिक के सैन्य सामान खरीदने की मंजूरी दे दी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में इस पर फैसला किया गया.<a href="https://bit.ly/2HunjMc">https://bit.ly/2HunjMc</a> <strong>अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए <a href="http://www.abpnews.in/">www.abpnews.in</a> पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए <a href="http://www.wahcricket.com/">www.wahcricket.com</a> पर आएं.</strong> <div class="clearfix"></div>

from india-news https://ift.tt/2JlUZBh

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home