Thursday 28 June 2018

अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना, खराब मौसम ने पहलगाम में रोकी यात्रा

<p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू</strong><strong>:  </strong>अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है और आज जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों का यह जत्था कल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना होगा. लेकिन आज पहलगाम के नुंवान कैम्प में खराब मौसम की वजह से यात्रा रोक दी गई है. यहां कल शाम से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बारिश की संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 60 दिन की यात्रा आज से शुरू</strong></p> <p style="text-align: justify;">पवित्र अमरनाथ गुफा की इस साल की 60 दिन की यात्रा आज से शुरू हो गई है. अमरनाथ यात्रा पर लोग बेखौफ होकर दर्शन के लिए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सेना पूरी तरह मुस्तैद है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज से ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ मौके पर शुरू होगी और अब तक की परंपरा के अनुसार श्रावन पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन 26 अगस्त को समाप्त होगी. पवित्र गुफा के कपाट सुबह 9 बजे खुलेंगे और पहली पूजा में राज्य के गवर्नर और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी तक 1.96 लाख तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन </strong></p> <p style="text-align: justify;">अभी तक 1.96 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पहली बार इस बार अमरनाथ जाने वाले वाहनों में रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल किया जाएगा और सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल दस्ता भी सक्रिय रहेगा. आधारशिवरों, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस साल सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के प्रत्येक वाहन की निगरानी रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग से करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों द्वारा लिये गए प्रीपेड मोबाइल नम्बरों की वैधता भी सात दिन से बढ़ाकर 10 दिन कर दी गई है. इस साल की तीर्थयात्रा के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ और सेना से करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. पिछले साल यह यात्रा 40 दिन की थी और कुल 2.60 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा में दर्शन किये थे.</p> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/2KelZmQ" target="_blank" rel="noopener noreferrer">यूपी के संत कबीरनगर में आज मजार पर चादर चढ़ाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2lBWHAa" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कबीर की मजार पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टोपी पहनने से इनकार</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2IwL4DX" target="_blank" rel="noopener noreferrer">बड़ी राहत: दिल्ली-NCR में मानसून की दस्तक, रात में हुई झमाझम बारिश से प्रदूषण में आई कमी</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2KegeFK" target="_blank" rel="noopener noreferrer">IrevsInd: पहले टी 20 में चमके रोहित और कुलदीप, आयरलैंड को 76 रनों से हराया</a></strong>

from india-news https://ift.tt/2KqpENH

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home