Wednesday 6 June 2018

वायरल सच: एक वेबसाइट जो दहेज के लिए लड़कों का रेट तय करती है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश में दहेज लेना और देना दोनों अपराध माना जाता है. फिर भी दबे छिपे या किसी और शक्ल में दहेज जारी है. इस बीच सोशल मीडिया के दावे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया के मुताबिक एक ऐसी वेबसाइट है जो खुल्लम खुल्ला दहेज के लिए लड़कों के रेट का हिसाब लगाती है. दावे के मुताबिक वेबसाइट बताती है कि सैलरी और शिक्षा के हिसाब से लड़के को कितना दहेज मिलना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया?</strong> सोशल मीडिया पर फैले दावे के मुताबिक dowrycalculator.com नाम की एक वेबसाइट है, जो ये बताती है कि रंग, जाति, सैलरी और नौकरी के हिसाब से किस लड़के को कितना दहेज मिलना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिंधिया ने की निंदा, मेनका गांधी ने की बांद करने की मांग</strong> इस वेबसाइट को लेकर चल रही खबरों को हवा तब मिली जब कांग्रेस नेता ज्योतिरातित्य सिंधिया ने dowrycalculator.com के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''किसी ने मुझे इस वेबसाइट के बारे में बताया. ये बेहद शर्मनाक है. वेबसाइट बनाने वालों को बता दूं कि भारत में दहेज लेना और देना दोनों कानूनन अपराध है. बाल एंव महिला विकास मंत्रालय और पीएम से अनुरोध है कि इस वेबसाइट खिलाफ कार्रवाई की जाए.'' <a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/04220145/viral.jpg"><img class="alignnone wp-image-878794" src="https://ift.tt/2xG6JcJ" alt="" width="375" height="300" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपील की और उधर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सूचना और तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद को चिट्ठी लिखकर वेबसाइट को ब्लॉक करने की मांग की. मेनका गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ''मेरी गुजारिश है कि इस वेबसाइट को जल्द से जल्द बंद किया जाए और इस वेबसाइट को बनाने और चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए. ये ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि गैरकानूनी भी है क्योंकि ये दहेज को बढ़ावा देता है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है दहेज कैलकुलेटर वेबसाइट का सच?</strong> एबीपी न्यूज़ ने दहेज नापने का दावा करने वाली वेबसाइट की पड़ताल की. वेबसाइट में सबसे नीचे तनुल ठाकुर का नाम लिखा था. इस वेबसाइट को एक लाख 26 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. पेज पर तनुल ठाकुर का ट्विटर हैंडल भी मौजूद था मिला. तनुल के ट्विटर पर वेबसाइट से जुड़ा उनका एक ट्वीट मिला.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वेबसाइट पर कार्रवाई की मांग की थी. तनुल ठाकुर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए शांत हो जाइए. ये सिर्फ एक मजाक है, वैसे वेबसाइट पर भीड़ जुटाने के लिए शुक्रिया.</p> <p style="text-align: justify;">तनुल ठाकुर भी मान रहे हैं कि वेबसाइट पर अचानक भीड़ बढी. जिसको पता चला वो वेबसाइट पर जाकर अपने दहेज के रेट का हिसाब लगाने लगा. तनुल ठाकुर की इस वेबसाइट पर कहीं नहीं लिखा है ये एक मजाक है सिर्फ इस एक लाइन के जहां लिखा है- 'भारत में शादी कराने वाली आंटियों के नाम समर्पित'</p> <p style="text-align: justify;">तनुल ठाकुर ने ट्विटर पर अपना परिचय न्यूज वेबसाइट 'द वायर' में फिल्म समीक्षक बताया है. एबीपी न्यूज़ ने तनुल से इस मामले पर बात कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">हो सकता है तनुल ठाकुर ने दहेज नाम की इस सामाजिक बुराई पर व्यंग्य की कोशिश की हो लेकिन इतने संवेदनशील मुद्दे पर अगर व्यंग्य को भी लोग दहेज को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करने लगें तो ये बेहद खतरनाक है. बड़ी बात ये है कि इतना विवाद होने के बाद भी इंटरनेट पर ये वेबसाइट मौजूद है और धड़ल्ले से काम कर रही है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2sxFITF" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home