Saturday 9 June 2018

वायरल सच: मुसलमानों के पवित्र धर्म स्थल मक्का-मदीना में ग्यारहमुखी शिवलिंग का दावा झूठा है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा तस्वीर की शक्ल में सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर घूम रही है जिसके जरिए मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दिख रहा है वायरल तस्वीर में?</strong> तस्वीर में सफेद रंग के विशालकाय पत्थऱ के नीचे एक गुफा जैसा कमरा दिख रहा है. शिवलिंग में शिव के कई मुख दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में पीछे दो लोग खड़े दिख रहे हैं. एक व्यक्ति के सिर टोपी जैसी कोई चीज हैं. वहीं एक व्यक्ति जमीन पर लेटकर शिवजी को दंडवत प्रणाम कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की वायरल सच की पड़ताल</strong> मक्का मदीना में शिवलिंग का दावा करने वाली तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले गूगल इमेज सर्च की मदद ली गई. पता चला कि शिवलिंग की ये तस्वीर मक्का-मदीना की नहीं बल्कि राजस्थान के विराटनगर की बताई जा रही थी. जहां भीम की डूंगरी नाम की एक जगह पर ये शिवलिंग मौजूद है. विराटनगर नाम की ये जगह जयपुर से 90 किलोमीटर दूर है. विराटनगर का संबंध महाभारत काल से बताया जाता है. मान्यता के मुताबिक इस जगह का नाम वहां के राजा विराट के नाम पर रखा गया. ये वही जगह है जहां पर पांडवों ने अपना अज्ञातवास पूरा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए एबीपी न्यूज़ विराटनगर पहुंचा, यहां पहाड़ी पर बेहद विशाल पत्थरों के बीच एक मंदिर था. इस मंदिर में वैसा ही ग्यारहमुखी शिवलिंग दिखाई दिया जैसा वायरल तस्वीर में दिख रहा था. पड़ताल में पता चला कि इस गुफा में पहले कोई छोटा सा मंदिर हुआ करता था. बाद में 2007 के दौरान यहां मंदिर का निर्माण किया गया जिसके बाद यहां 11 मुखी रुद्र शिवलिंग को स्थापित किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस जगह की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी धर्मेंद्र ने बताया, ''नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शिवजी के अनेक मुख हैं, पूरे भारत में एकमात्र इसी जगह शिवजी का एकादश मुख है. भगवान रुद्र यानि शिव के एकादश स्वरुप हैं, सूर्य के द्वादश स्वरुप हैं. कहा जाता है कि एकादश रुद्र द्वादश आदित्य बड़े महाराज ने सोचा कि ऊपर रुद्रावतार है इसलिए गुफा में रुद्र होने चाहिए. यही वजह है कि गुफा में इस विशाल शिवलिंग की स्थापना हुई और उसमें भगवान शिव के 11 स्वरुपों का चित्रांकन हुआ है.''</p> <p style="text-align: justify;">जो शिवलिंग भारत देश के राजस्थान के विराटनगर में पिछले 11 साल से विराजमान हैं उसे सोशल मीडिया ने बड़ी आसानी से बता दिया कि मक्का मदीना में शिवलिंग है. जबकि इस ग्यारहमुखी शिवलिंग का मक्का मदीना से कोई रिश्ता नहीं है. इसलिए<strong> हमारी पड़ताल में मक्का-मदीना में शिवलिंग होने का दावा झूठा साबित हुआ है.</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2JwWDfm" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from india-news https://ift.tt/2M8APsx

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home