Sunday 24 June 2018

वायरल सच: क्या लौकी का जूस पीने से मौत हो सकती है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पुणे की सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट की मौत की खबर ने देश को झकझोर कर रख दिया. दरअसल 41 साल की गौरी को कोई बीमारी नहीं थी, उन्होंने लौकी का जूस पिया था लेकिन जूस पीने के एक घंटे बाद गौरी को उल्टियां शुरू हो गईं. चार दिन तक डॉक्टर जान बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन 16 जून को ब्रेन हेम्रेज की वजह से गौरी की जान चली गई. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या लौकी का जूस पीने से किसी की मौत हो सकती है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है लौकी का जूस पीने से मौत का सच?</strong> गौरी का इलाज करने वाले डॉक्टर संजय कोलते ने एबीपी न्यूज़ को बताया, ''लौकी कुकरबिटेल्स फैमिली से आती है, इसमें कुकरबिटेल्स नाम का एक टॉक्सिन होता है. बहुत सारे लोग सालों से पी रहे हैं उन्हें कुछ नहीं होता, वो शायद फ्रेश होता है और मिक्स नहीं करते. लेकिन लौकी अगर बहुत कड़वी होगी तो इसका मतलब है कि उसमें जहर बहुत ज्यादा है. ऐसा जूस पीने पर तकलीफ होने के चांस होते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर संजय कोलते ने बताया, ''गौरी ने बहुत ज्यादा मात्रा में जूस पिया, लौकी के जूस को गाजर के साथ मिक्स किया था शायद इसलिए उसे लौकी का कड़वापन समझ नहीं आया. जूस का असर बहुत ही खतरनाक था, जिसमें खून की उल्टियां, लूज मोशन और लो बीपी की शिकायत थी. धीरे-धीरे वो कोमा की तरफ गई, दो घंटे में ब्लड और हार्ट रुक चुका था लेकिन दो -तीन दिन बाद ब्रेन हेम्रेज हुआ और उससे वो निकल नहीं पाईं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे पता चलेगा कौन कड़वी है या नहीं?</strong> साल 2010 में जब लौकी का जूस पीने से मौत का पहला मामला सामने आया था थब एबीपी न्यूज ने बाबा रामदेव से पूछा था कि लौकी का जूस तो फायदेमंद है फिर इससे मौत क्यों हो जाती है? बाबा रामदेव ने बताया था, "लौकी का जूस पीने से कोई नुकसान नहीं है लेकिन इसका जूस निकालने से पहले थोड़ी लौकी चखकर देख लेना चाहिए कि कड़वी तो नहीं है. कई बार लोग करेला या किसी अन्य फल या सब्जी के साथ लौकी का जूस मिक्स करके पीते हैं जिससे उन्हें कड़वाहट पता नहीं चलती, ये नुकसान कर सकता है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल में क्या साबित हुआ ?</strong> डॉक्टर और आयुर्वेद दोनों एक ही बात कहते हैं. लौकी का जूस फायदेमंद है लेकिन जूस बनाने से पहले आपको ये चेक करना होगा कि लौकी कड़वी तो नहीं है. लौकी थोड़ी सी भी कड़वी हो तो बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें. हमारी पड़ताल में कड़वी लौकी का जूस पीने से मौत का दावा सच साबित हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Kd9tDq" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home