Monday 25 June 2018

प्लेन में भीख मांगते भिखारी का वायरल सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है. दावा है कि प्लेन के अंदर मौजूद ये व्यक्ति भिखारी है जो यात्रियों से भीख मांग रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में?</strong> सोशल मीडिया पर वायरल एक मिनट 8 सेकेंड के वीडियो में प्लेन के अंदर एक बुजुर्ग खड़ा दिख रहा है. वेशभूषा से बुजुर्ग व्यक्ति बेहद गरीब लग रहा है, बुजुर्ग आसपास बैठे व्यक्ति से कुछ बोल रहा है. इस बीच प्लेन में मौजूद एयर होस्टेस बुजुर्ग के पास आती है और कुछ बात करती है. एयर होस्टेस बुजुर्ग को कुछ समझा रही है, बुजुर्ग झुककर उसका अभिवादन करता है लेकिन बोलना जारी रखता है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो के 25वें सेकेंड में एक हाथ बुजुर्ग की तरफ बढ़ता है. व्यक्ति बुजुर्ग को कुछ पैसे देता है. 45वें सेकेंड में बुजुर्ग एक बार फिर हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थैली आगे करता है और कोई यात्री उसको पैसे देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल</strong> एबीपी न्यूज़ ने वीडियो का सच तलाशने की कोशिश की. पड़ताल करते हुए हमें पाकिस्तानी पत्रकार दानियाल गिलानी का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान के बताए जा रहे वीडियो को लेकर सफाई दी.</p> <p style="text-align: justify;">दानियाल गिलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''ये सच नहीं हैं. ये वीडियो दोहा-शिराज विमान का है. कथित भिखारी, एक इरानी का निर्वासित नागरिक है फारसी बोल रहा है और वीडियो बना रही महिला भी फारसी बोल रही है. इन बुजुर्ग को बिना पैसे के भेजा जा रहा था. पैसे ना होने की वजह से इसने प्लेन में मौजूद यात्रियों से मदद मांगी.''</p> <p style="text-align: justify;">यानि दानियाल गिलानी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं है और प्लेन में मौजूद ये शख्स भिखारी भी नहीं है. इसलिए प्लेन में भिखारी के भीख मांगने का दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2KiTXpk" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home