Thursday 28 June 2018

सिर के बाल से लेकर पैरों के तलवों तक, सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग और उसकी बनावट का है खास महत्व

राजयोग सिर्फ कुंडली में नहीं होता। सामुद्रिक शास्त्र के जातकभरणम ग्रंथ के अनुसार शरीर की बनावट और हाथ-पैरों में मौजूद खास निशान भी राजयोग बनाते हैं। हथेली के बीच में तिल, चाैड़ी छाती, गहरी नाभि और लंबी नाक, ये सब चीजें राजयोग की निशानियां हैं। इनके अलावा और भी निशान है जो बहुत कम स्त्री-पुरुषों के हाथ और पैरों में होते हैं। राजयोग से जीवन में हर तरह का सुख मिलता है। हमेशा किस्मत साथ देती है। राजयोग के कारण कम उम्र में और थोड़ी सी मेहनत में ही इंसान बड़ा आदमी बन जाता है। राजयोग बनाने वाले शुभ निशान पुरुषों के शरीर के दाएं हिस्से में और स्त्रियों के शरीर के बाएं हिस्से में होते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MmJfvs

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home