Saturday 9 June 2018

बिहार: सीटों के बंटवारे पर एनडीए में महाभारत, BJP ने सबकी मानी तो खुद तीन सीट पर लड़ेगी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा एनडीए के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक एनडीए की स्थिति ठीक नहीं है. महाराष्ट्र में शिवसेना आंख दिखा रही है तो बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी ने जेडीयू ने 25 सीटों पर दावा करके विवाद के बीज बोये थे वो अब एनडीए के टूटने तक पहुंच गया है. बिहार में चार पार्टियां बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा है. इन चारों के नेताओं को कल पटना में बीजेपी की ओर से भोज पर बुलाया गया. इस भोज का जायका केंद्र में मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक गुट के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिगाड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुशवाह बोले- अमित शाह भी तो डिनर में नहीं गए</strong> न्योते के बाद भी उपेंद्र कुशवाहा इस भोज में नहीं गये. आज जब कुशवाहा से भोज में नहीं जाने का सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि अमित शाह भी तो भोज में नहीं आए थे. उपेंद्र कुशवाह बिहार में पांच सीटों पर लड़ने की मांग रख चुके हैं. वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी ने भी सात सीटों पर दावा ठोका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजस्वी का उपेंद्र कुशवाह को ऑफर</strong> इस बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा साथ आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है. तेजस्वी ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा, नीतीश कुमार से ज़्यादा बड़े नेता हैं, उनका जनाधार नीतीश कुमार से ज़्यादा है. उन्होंने कहा, ''उपेंद्र कुशवाहा पहले मन तो बनाएं, बात तो करें, फिर तो कुछ होगा.'' तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले भविष्य में नए साझेदार भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सबकी मानी तो बीजेपी पास सिर्फ तीन सीटें बचेंगी</strong> बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, 22 सांसदों वाली बीजेपी अगर जेडीयू को 25, एलजेपी को 7 और आरएलएसपी को 5 सीटें लड़ने के लिए दे देती है तो उसके पास सिर्फ तीन सीटें ही बचती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें- बीजेपी क्या कर सकती है?</strong> एक्सपर्ट्स के मुताबिक भले ही बिहार में एनडीए टूट जाए लेकिन बीजेपी ऐसा कभी नहीं करेगी. हो सकता है नीतीश को एडजस्ट करने के लिए बीजेपी को ज्यादा झुकना पड़े. भविष्य की राजनीति को देखकर बीजेपी अपने कोटे की कुछ सीटें नीतीश को दे सकती है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नहीं मानेगी. शायद यही वजह है कि कुशवाहा की पार्टी खुद को नीतीश से बड़ी पार्टी बताकर सीटों की ब्लैकमेलिंग में जुट गई है</p>

from india-news https://ift.tt/2M9wOE3

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home