Thursday 21 June 2018

औरंगजेब के हत्यारे आतंकियों को मारने वालों को BJP नेता देंगे 21 लाख का इनाम

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बीजेपी के एक सांसद और एक विधायक ने कहा कि सेना के जवान औरंगजेब की गोली मारकर हत्या करने वाले आतंकियों को मारने वाले व्यक्ति को 21 लाख रुपये का इनाम देंगे. आतंकियों ने हाल में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में औरंगजेब का अपहरण करने के बाद उसकी जान ले ली थी.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्विटर पर अपने और दिल्ली के विधायक मनजिंदर एस सिरसा के एक संदेश का स्क्रीनशॉट डाला जिसमें कहा गया है कि वे औरंगजेब की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों को मारने वाले व्यक्ति को 21 लाख रुपये देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2lnNQCe" target="_blank" rel="noopener noreferrer">शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं प्रवेश साहिब ने ट्वीट कर हिंदी में लिखा था और उसपर दोनों नेताओं के हस्ताक्षर थे. सिंह ने संदेश में यह भी कहा कि औरंगजेब की हत्या से भारतीय आक्रोशित हैं और हर भारतीय आतंकवाद के कैंसर को खत्म करना चाहता है. इस ऐलान के बाद सवाल ये उठता है कि किसी शहीद जवान पर सियासत करना क्या सही है और साथ ही 21 लाख का ये इनाम ये सवाल भी खड़ा करता है कि क्या इन नेताओं को भारत की फौज पर भरोसा नहीं है? अगर है तो वो फिर ऐसे किसी इनाम की घोषणा कैसे कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Yes yes yes <a href="https://t.co/XFcoa3qOWR">https://t.co/XFcoa3qOWR</a></p> — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) <a href="https://twitter.com/mssirsa/status/1009432186326519810?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MyiO6R" target="_blank" rel="noopener noreferrer">शहीद औरंगजेब के भाई ने कहा- मोदी जी एक के बदले 100 चाहिए, नहीं दे सकते तो हम खुद ले आएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?</strong> जम्मू के पुलवामा में 15 जून को आतंकियों ने राष्ट्रीय रायफल्स के जवान औरंगजेब को अगवा कर गोली मार दी थी. उनका शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था. शहीद जवान औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया बेहद तेजी से वायरल भी हुआ था. आतंकियों ने यह वीडियो जवान औरंगजेब को गोली मारने से पहले बनाया. इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं. आतंकी उनसे पूछता कि तुम मेजर शुक्ला के गार्ड हो इस पर औरंगजेब हां में जवाब देते हैं.</p>

from india-news https://ift.tt/2MbDpNr

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home