Monday 18 June 2018

एमपी: राजगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दमोह में लड़की से छेड़खानी के बाद धारा 144 लागू

<p style="text-align: justify;"><strong>राजगढ़</strong><strong>/</strong><strong>दमोह</strong><strong>: </strong>मध्य प्रदेश के राजगढ़ और दमोह में सांप्रदायिक घटनाओं के बाद तनाव बना हुआ है. राजगढ़ के ब्यावारा शहर में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया है. आरोप है कि कुछ लोगों ने शहर में मौजूद मजार की चादर को आग लगा दी. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. वहीं दमोह के फुटेरा इलाके में लड़की से छेड़छाड़ के बाद दो गुटों में हिंसा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वहां धारा 144 लगा दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजगढ़ का मामला क्या है</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि यहां के ब्यावारा शहर में कुछ लोगों ने शहर में मौजूद मजार की चादर को आग लगा दी. जिसके बाद बाहर से आए बाइक सवार कुछ लोगों ने शहर के मेन बाजार की दुकानों में अचानक तोड़फोड़ शुरु कर दी और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके बाद पूरे बाजार में भगदड़ मच गई. हालांकि हालात अब काबू में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंसा की आग में झुलसा दमोह</strong></p> <p style="text-align: justify;">दामोह भी सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है. दो गुटों के बीच ये हिंसा दामोह के फुटेरा इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला लड़की की छेड़खानी के बाद शुरू हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल ये मामला बीते शुक्रवार की रात से शुरू हुआ, जब एक वर्ग विशेष की लड़की के साथ दूसरे समुदाय के लड़के ने छेड़छाड़ कर दी. शनिवार को ईद के दिन हालात बिगड़े तो फिर ठीक नहीं हुए. शनिवार को हुई हिंसा के बाद इसका असर शुरू हुआ, जो अब भी जारी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीस लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.</p>

from home https://ift.tt/2JRK9PW

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home