Tuesday, 15 May 2018

VIDEO - गया : पहले प्रेम हुआ फिर शादी और फिर हत्या

2013 में एक शादी में मिलते हैं सुजित और निभा. दोनों के बीच प्रेम होता है और फिर दोनों शादी कर लेते हैं. दोनों बिहार के गया ज़िले में रहते थे. दोनों का एक बेटा भी होता है और निभा दोबारा गर्भवती भी होती है. लेकिन अचानक कुछ ही दिन पहले निभा और उसके बेटे के गायब होने की खबर उनके परिवार को मिलती है. निभा का परिवार जब निभा की तलाश में गया पहुंचता है तो उन्हें देखकर सुजित भागने की कोशिश करता है लेकिन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. पुलिस जब सख्ती से पूछताछ करती है तो सुजित कबूल कर लेता है कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को फल्गु नदी के किनारे एक कचरे के ढेर में छुपाया है. पुलिस ने लाश बरामद कर ली है और लापता बेटे को भी तलाश लिया है. क्या थी हत्या की वजह? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2rGDaSR

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home