Saturday, 19 May 2018

VIDEO- उन्नाव : आशनाई के चलते प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में प्रॉपर्टी डीलर के हत्या में खुलासा हुआ है कि यह कत्ल एक प्रेम प्रसंग में हुआ है. कहानी यह है कि 45 साल की महिला से 32 साल के पुट्टीलाल को प्रेम हो गया था. पुट्टी ने महसूस किया कि रिश्ते के बीच कथित प्रॉपर्टी डीलर आ रहा है क्योंकि वह महिला उस डीलर से ज़्यादा बात किया करती थी और पुट्टी को कम तवज्जो देती थी. इसी बात के चलते पुट्टी ने हत्या की साज़िश रची. यह प्रॉपर्टी डीलर एक रात जब घर से निकला तो फिर कभी लौट नहीं सका. यह प्रॉपर्टी डीलर उस महिला का साथी था और उस रात परिजनों को घर देर से आने की बात कहकर गया था. आरोपी पुट्टी ने उसी रात डीलर का खून ​कर दिया. पुट्टी ने पहले डीलर का सिर ईंटों से कुचला और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. कहानी के और पहलू जानने के लिए देखें तफ्तीश.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2wTTvbF

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home