Wednesday, 16 May 2018

कर्नाटक: MLAs की खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच केरल टूरिज्म का ट्वीट, कहा- रिसॉर्ट में आपका स्वागत है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त और उन्हें बाहरी दुनिया से दूर रखने के लिए फाइव स्टार होटलों में रखना कोई नई बात नहीं है. ऐसे में अब जब कर्नाटक में भी खंडित जनादेश मिला है तो विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका और अधिक बढ़ जाती है. इस बीच केरल टूरिज्म ने ट्विट कर विधायकों को अनूठा न्यौता दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">केरल पर्यटन ने ‘कम आउट एंड प्ले ’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया , ‘‘कर्नाटक के उतार-चढ़ाव भरे नतीजे के बाद हम सभी विधायकों को गॉड्स ओन कंट्री के सुरक्षित और शानदार रिसार्ट में तरो - ताजा होने के लिए आमंत्रित करते हैं. ’’ हालांकि बाद में केरल टूरिज्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. तब तक सोशल मीडिया पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक में किसी को भी बहुमत नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. तीनों ही दल सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. गेंद राज्यपाल के पाले में है कि वह किस दल को सरकार बनाने के लिए न्यौता देते हैं. राज्य में बीजेपी 104 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं काग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/karnataka-assembly-election-results-house-hung-bs-yeddyurappa-meets-governor-vajubhai-860704">कर्नाटक: आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे येदियुरप्पा, BJP सबसे बड़ी पार्टी लेकिन बहुमत से 8 सीट दूर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">चुनाव परिणाम के ठीक बाद कांग्रेस ने जेडीएस से गठबंधन का ऐलान कर दिया. जिसके बाद बहुमत के लिए जरूरी 112 के आंकड़ों को गठबंधन ने छू लिया है. वहीं बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 8 सीटों की दरकार है. अब ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजनीतिक दल राज्य में विधायकों को लुभाने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों जताई जा रही है खरीद फरोख्त की आशंका?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल सत्ता हासिल करने की चाहत में राजनीतिक दल विधायकों को दूसरे दलों के प्रभाव से बचाने के लिए रिसॉर्ट/होटलों में रखते हैं. इसकी बानगी हाल में गुजरात राज्यसभा चुनाव और तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान देखने को मिली थी. पिछले साल गुजरात के राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 44 विधायकों को बेंगलुरु के रिसॉर्ट में रखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/kumaraswami-will-be-chief-minister-siddharamaiya-860785">कुमारास्वामी होंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस के भीतर कोई बगावत नहीं: सिद्धारमैया</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2L0PzsF

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home