मुंबई: कॉलेज ने हिजाब पहनने से रोका, न्याय मांगने बॉम्बे हाईकोर्ट की शरण में पहुंची छात्रा
<strong>मुंबई</strong><strong>:</strong> मुंबई में होम्योपैथी की एक छात्र ने कॉलेज में हिजाब ना पहनने और क्लास अटेंड नहीं करने देने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. छात्र का कहना है कि उसे इस साल जून में होने वाले रिपीटर परीक्षा में शामिल होने से भी रोका जा रहा है, क्योंकि उसकी अटेंडेंस कम हैं. ये छात्रा मुंबई में साईं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है. पहले साल की परीक्षा नहीं दे पाने के बाद ही छात्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है. छात्रा ने साल 2016 के दिसंबर महीने में कॉलेज की प्रवेश परीक्षा पास कर दाखिला लिया था, लेकिन पहले साल की पढ़ाई जैसे ही शुरू हुई उसे हिसाब ना पहने की हिदायत दे दी गई. मुंबई में बांद्रा की ही रहने वाली इस छात्र ने कोर्ट से मांग की है कि उसे जून में होने वाले रिपीटर परीक्षा में बैठने दिया जाए. छात्रा ने कोर्ट को बताया है कि मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से मना करते हुए कॉलेज के ड्रेस कोड को फॉलो करने की बात कही थी और उन्हें धमकी भी दी गई थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें क्लास में नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें कि ये कॉलेज महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (MUHS) से संबद्ध रखता है. 11 जनवरी 2017 को छात्र ने आयुष मंत्रालय से भी कॉलेज की शिकायत की थी. जिस पर मंत्रालय ने कॉलेज को फटकार लगाई थी और छात्रा को हिजाब पहनकर कॉलेज आने की स्वीकृति दी, बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन ने लड़की को क्लास में बैठने तक नहीं दिया. वहीं, साईं कॉलेज की वाकलत कर रहे वकील ने कहा कि छात्रा को हिजाब पहनने से मना ही नहीं किया गया. दरअसल छात्रा को बुरका पहनने से मना किया गया था.
from india-news https://ift.tt/2KIWDt9
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home