शपथ ग्रहण समारोह में कुमारस्वामी ने ममता को किया आमंत्रित
<p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता:</strong> कर्नाटक में येदुरप्पा के स्तीफे के बाद जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने फोन कर के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि कर्नाटक में तीन दिन पुरानी भाजपा सरकार का गिरना ‘लोकतंत्र और क्षेत्रीय मोर्चे’ की जीत है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए संघीय मोर्चा बनाने की बात कही है. कर्नाटक में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में ममता जेडीएस प्रमुख एच डी देवेगौड़ा, उनके बेटे कुमारस्वामी और अन्य प्रमुख नेताओं के संपर्क में रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल प्रमुख ने देवेगौड़ा, कुमारस्वामी और कांग्रेस को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ लोकतंत्र की जीत हुई. कर्नाटक को बधाई. देवेगौड़ा जी, कुमारस्वामी जी, कांग्रेस और अन्य को बधाई. क्षेत्रीय मोर्चे की जीत हुई.’’</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी ट्वीट किया था और लिखा था कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम बहुत सम्मान करते हैं और कल कर्नाटक विधानसभा के शक्ति परीक्षण के बाद ही हम क्षेत्रीय दल आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे.</p>
from india-news https://ift.tt/2IXypOJ
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home