मैनपुरी: सिपाही ने बेल्ट से पीटा, जूते पर नाक रगड़वाई, वीडियो हुआ वायरल
<p style="text-align: justify;"><strong>मैनपुरी:</strong> यूपी पुलिस के दामन पर एक बार फिर से दाग लगा है. मैनपुरी के एक सिपाही ने एक आदमी को ना केवल पीटा बल्कि उससे जूते पर नाक भी रगड़वाई. करीब दो दिन से ये वीडियो पूरे इलाके में वायरल है. अब अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">खबर के मुताबिक थाना कुर्रा के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले सुधीर का गांव के ही एक शख्स से पैसों को लेकर विवाद था. आरोप है कि जब सुधीर पैसे लेने पहुंचा तो उसे भगा दिया गया और बाद में विजेंद्र नाम के सिपाही को बुला कर उससे सुधीर की पिटाई कराई गई.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/16120155/mainpuri3.jpg"><img class="alignnone wp-image-861021" src="https://ift.tt/2wJhEBE" alt="" width="600" height="434" /></a></p> <p style="text-align: justify;">सुधीर का आरोप है कि विजेंद्र से छूट कर वह खेतों की ओर भागा लेकिन उसे पकड़ लिया गया और बेल्ट से पीटा गया. सुधीर ने पिटाई से बचने के लिए विजेंद्र के पैर पकड़ लिए तो उससे जूतों पर सर रखवाया गया और नाक रगड़वाई गई.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि सुधीर ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से नहीं की. करता भी कैसे, गुनाहगार भी पुलिसवाला ही था. वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से सवाल किए. सोशल मीडिया पर पुलिस पर सवाल उठे. अब एसपी अजयशंकर राय ने मामले की जांच सीओ करहल परमानंद पांडेय को दी है.</p>
from home https://ift.tt/2IlSrTp
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home