Wednesday, 23 May 2018

नौंवे दिन भी जारी रही पाकिस्तानी गोलीबारी, 4 की मौत, 40 हजार लोगों ने किया पलायन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज भी पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू, कठुआ और सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारी गोलीबारी जारी रही. इस दौरान एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. लगातार नौंवा दिन है जब पाकिस्तानी सेना आईबी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है और सीमा पार भारी नुकसान पहुंचाया है.</p> <p style="text-align: justify;"> <a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/23120449/Pakistan-Firing-ceasefire.jpg"><img class="aligncenter wp-image-867221 size-full" src="https://ift.tt/2s3Au11" alt="" width="795" height="496" /></a></p> <p style="text-align: justify;">एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कठुआ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आवासीय इलाकों में पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से आज सुबह नौ बजे गोलीबारी शुरू हुई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. कल पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 20 नागरिक घायल हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 हजार लोगों का पयालन</strong> पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा सैन्य और असैन्य ठिकानों पर लगातार की जा रही गोलीबारी और बमबारी के कारण सीमावर्ती गावों से 40,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><img class="aligncenter wp-image-867220 size-full" src="https://ift.tt/2km0zoF" alt="" width="879" height="531" /></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई शिविरों में शरण ली है, जबकि अधिकांश अन्य अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं. हालांकि मवेशियों और घरों की रखवाली के लिए हर घर में एक पुरुष सदस्य को छोड़ दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इस साल पाकिस्तान ने कम से कम 700 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस दौरान 18 सुरक्षाबलों के जवान समेत 40 लोगों की मौत हो गई.</p>

from india-news https://ift.tt/2s66QIn

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home