Tuesday, 22 May 2018

खंडवा: 14 करोड़ में बिका किशोर कुमार का पैतृक घर, फैंस निराश

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित पुश्तैनी मकान बिक गया है. खंडवा के ही एक व्यापारी ने खंडहर हो चुके किशोर कुमार के पैतृक निवास को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस खबर को सुनते ही किशोर कुमार से प्रशंसकों में मायूसी फैल गई.</p> <p style="text-align: justify;">खंडवा शहर के लोग और उनके प्रशंसक चाहते थे कि यहां किशोर कुमार की याद में एक भव्य स्मारक बने. हालांकि मकान खरीदने वाले व्यापारी अभय जैन का कहना है कि किशोर कुमार के फैंस के लिए जो अच्छा होगा वो करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/21230546/kishore-2.jpeg"><img class="alignnone wp-image-865906" src="https://ift.tt/2s1hz70" alt="" width="429" height="322" /></a></p> <p style="text-align: justify;">पिछले 40 वर्षों से इस मकान की चौकीदारी कर रहे चौकीदार सीताराम यादव को भी इस मकान के बिकने की खबर मीडिया से लगी. उन्हें भी इस बात का दुख हो रहा है की बिकने के बाद इस मकान से उनकी और किशोर कुमार की यादें भी खत्म हो जाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">किशोर कुमार का यह पुश्तैनी मकान खंडवा के मुख्य बाजार में स्थित है. लगभग 7200 स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस मकान में सामने की ओर कमर्शियल दुकानें बनी हुई हैं. इस मकान के मुख्य गेट पर गांगुली हाउस लिखा है.</p> <p style="text-align: justify;">किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. किशोर कुमार ने 1500 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा देश की आठ और भाषाओं में गीत गाते थे. किशोर कुमार ने संगीत और अभिनय की कोई पारंपरिक शिक्षा नहीं ली. किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था.</p>

from india-news https://ift.tt/2kf0xyJ

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home