VIDEO- मुजफ्फरपुर: प्रेमिका के लिए कर दी पत्नी की हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में एक पति ने अपनी पत्नी को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे पति का प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी पति को 3 बच्चों की मां की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. कहानी के मुताबिक रूना की शादी 12 साल पहले राकेश से की गई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं और कुछ दिन पहले तक सब कुछ ठीक चल रहा था. एक सुखी परिवार सामान्य जीवन जी रहा था. 4 साल पहले राकेश पास के गांव की एक विधवा महिला अंजू के साथ प्रेम संबंध में बंध गया. यही प्रेम संबंध धीरे—धीरे गहरा होता चला गया और इसी के चलते राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. राकेश और रूना के बच्चों की रो रोकर हालत खराब है क्योंकि उन्हें उनकी मां छोड़कर चली गई है. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. कैसे और क्यों हुई रूना की हत्या? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2KhGJtL
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में एक मंदिर में साधु का शव मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. मामला हत्या का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस साधु की पीट पीटकर हत्या की गई है जबकि पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है. कहानी इस तरह है कि ज़िले के एक मंदिर में भंंडारे का कार्यक्रम चल रहा था तभी भंडारे के प्रसाद वितरण को लेकर मंदिर में दो साधुओं किशन गिरि और राधे गिरि के बीच विवाद हो गया. भंडारा खत्म होने के बाद रात में दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद किशन गिरि रात में मंदिर में जिस जगह सोया हुआ था, वहीं अगली सुबह उसका शव मिला. शव मिलने के बाद कहा जा रहा है कि दो साधुओं के बीच प्रसाद वितरण को लेकर हुआ विवाद ही हत्या का कारण है और राधे गिरि ने यह हत्या की है लेकिन पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है और मामले की जांच की बात कह रही है. क्या है पूरा मामला? देखें तफ्तीश.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक सिरफिरे आशिक ने बेतहाशा उत्पात मचाया. मामला इस तरह है कि एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने पहले युवती को कुएं में फेंक दिया और फिर कुएं में कूदकर उस युवती का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. कहानी इस तरह है कि गोरखपुर ज़िले के एक गांव का युवक संजय एक लड़की के प्यार में दीवाना था. उसने कई बार इस लड़की से अपने प्यार का इज़हार किया लेकिन लड़की ने हर बार उसके प्यार को ठुकरा दिया. संजय हर तरह से कोशिश कर चुका था और शादी का प्रस्ताव रख चुका था. शादी का प्रस्ताव ठुकरा देने के बाद एकतरफा प्यार में संजय ने युवती को धमकी दी और फिर उसके साथ सरेआम मारपीट की. इसके बाद संजय ने लड़की को कुएं में फेंक दिया लेकिन पानी कम होने की वजह से लड़की बच गई तो खुद कुएं में कूदकर उसे मार डालने की कोशिश की. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में एक महिला ने अपने दो बेटों और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. नृशंस हत्या के इस मामले में हत्या के बाद शव को जलाए जाने की कोशिश करने का मामला भी सामने आया है. कहानी इस तरह है कि ज़िले के एक गांव का रहने वाला इंदल अचानक गायब हो गया तो उसकी पत्नी पुष्पा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बाद में इंदल के पिता ने उसकी हत्या का शक जताया तो पुलिस ने तहकीकात की. तब पता चला कि पुष्पा ने अपने बेटों और भाई के साथ मिलाकर नृशंस तरीके से इंदल को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को तेज़ाब से जलाने की कोशिश भी की गई. पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. हत्यारी बीवी की ज़बानी हत्या की कहानी सुनने के लिए देखें तफ्तीश.
ये कहानी है एक प्यारी सी लड़की प्रियांशी की, जिसने दिपांक को तहे दिल से चाहा. लेकिन दिपांक ने हर मोड़पर उससे झूठ बोला, धोखा दिया.
आज हम आपको अस्पताल में नर्स का काम करने वाले चार्ल्स कुलन की कहानी बताएंगे. कहानी सुनते वक्त दिल को मज़बूत कर लीजिए क्योंकि ये कोई आम व्यक्ति की कहानी नहीं है.
भारत के कोकीन कोस्ट कहे जाने वाले गोवा में ड्रग्स के कारोबार की जड़ें बहुत पुरानी हैं और ताज़ा खुलासा यह है कि लगातार यहां ड्रग्स पैडलिंग के तौर तरीके बदल रहे हैं. गोवा से हैदराबाद ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में ड्रग्स पैडलिंग की खबरें भी हैं.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक आला पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक युवती ने रेप और तीन महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस पीड़िता की मां खुद पुलिस कर्मचारी है लेकिन आला अफसर इस केस में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसके साथी 3 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता भी हासिल की. कहानी के मुताबिक राम उर्फ भरत और उसके साथी संदीप उर्फ शक्ति को एसओजी की टीम और सैक्टर 20 थाने पुलिस ने सैक्टर 15 के गंदे नाले के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. जबकि इनके 3 साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए. अस्ल में पुलिस टीम गोल चक्कर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एसओजी प्रभारी वहां आए और बताया कि अशोक नगर की तरफ से कुछ बदमाशों द्वारा वारदात करने के लिए नोएडा आने का इनपुट मिला है. तभी पुलिस को एक कार दिखाई दी. चेकिंग के लिए रोके जाने पर ड्राइवर कार को लेकर चिल्ला रेजुलेटर की ओर भागा. इस दौरान कार गंदे नाला के पास कार पेड़ से टकरा गई और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू हो गई. क्या हुआ आगे मुठभेड़ में? देखें तफ्तीश.
उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के बडौत कोतवाली के गुराना गांव में अक्षय और अनुष्का नाम के एक प्रेमी युगल ने एक साल पहले लव मैरिज की थी लेकिन एक साल में इस शादी का अंत इस तरह हुआ कि पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई और इस बात से आहत पति ने भी खुदकुशी की कोशिश की. कहानी के अनुसार अनुष्का और अक्षय की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई और तभी से दोनों अपने अपने परिजनों पर शादी का दबाव बना रहे थे. आखिरकार दोनों की शादी करा दी गई, लेकिन शादी को एक साल भी पूरा नही हुआ कि दोनों में झगड़ा होने लगा. ये झगड़ा इतना ख़तरनाक होगा कि जान चली जायेगी, इस बात का अंदाज़ा किसी को नहीं था. देर रात पति पत्नी में विवाद हुआ जिसका शोर सुनकर पड़ोसी भी मोके पर पहुँचे. सबने देखा कि विवाहिता पंखे से लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी. क्या है पूरा मामला? देखें तफ्तीश.
ये कहानी है मुंबई के भरत और आकांक्षा की. पति को स्पेस देते-देते वो कब अंधविश्वास करने लगी, उसे पता ही नहीं चला. फिर एक ऐसा दिन आया जब पति का झूठ सामने आया.
The mosque was earlier in news after BJP stalwart Lal Ji Tandon’s book Ankaha Lucknow claimed that the centuries-old Teele Wali Masjid was actually ‘Laxman ka Teela’.
ये है 37 साल की रिशू द्रोलिया की कहानी, जिन्होंने 2013 में अपना चैनल Mint Recipes शुरू तो किया ता लेकिन 6 महीने बाद इसे बंद करना पड़ा था. 2014 में दोबारा शुरू किए चैनल को आज 6 लाख से भी ज्यादा फॉलो करते हैं.
जासूसी के पेशे में ऐसे सच सामने आते हैं जो हमें भी भीतर से हिलाकर रख देते हैं. आपने उलझे हुए किरदारों की फिल्म पेज 3 का वो गाना सुना होगा — कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर... इस कहानी में भी ऐसे किरदार हैं जिन्हें बतौर सोसायटी हम और आप एक्सेप्ट नहीं करना चाहते.
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान एक कार एक्सिडेंट से 21 बरस की एक लड़की हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर आ गई. आज वो न केवल डॉक्टर है, बल्कि ट्रैवलर और फैशन मॉडल भी है.
शरीर पर दाने हो रहे हैं तो नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और उसे निचोड़कर नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं.
रक्तदान के 21 दिन बाद ब्लड दोबारा बन जाता है.
एक उम्र के बाद भाई बहन, दोस्त अपनेअपने परिवार में व्यस्त हो जाते हैं. जिस से तनाव का स्तर बढ़ता है और कई बीमारियां घेरती हैं
जानिए ऐसी योजना के बारे में जो लंबे समय में उम्मीद से अधिक का रिटर्न दे सकती है
मालदीव में चारों तरफ पानी ही है, यहां आप वाटर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
रूस के मॉस्को में 11 साल पहले एलेक्ज़ेंडर पिचुश्किन को जब सज़ा सुनाई गई, तब दुनिया को इस सबसे दुर्दांत हत्यारे के बारे में पता चला, जिसने खुद 60 से ज़्यादा हत्याओं को अंजाम देना कबूल किया. इस सीरियल किलर को ‘चेसबोर्ड किलर’ नाम दिया गया.
ड्रग्स के लिए पर्यटकों के बीच चर्चित हिमाचल प्रदेश के एक ड्रग्स रैकेट के साथ अनजाने ही जुड़ गए एक टूरिस्ट की आपबीती और बिहार के ड्रग्स कारोबार की परतें खोलती एक ऐसी कहानी जहां ड्रग्स का शिकार बनाकर 28 परिवारों को गुलाम बनाकर रखा गया.
इसी तरह से हमें मन की शांति के लिए किसी मंत्र या टोटके की जरूरत नहीं है. उसके लिए आत्म चिंतन करना काफी है. आप अपने आप में उसे टटोलें. कुछ समय के बाद वो अपने आप शांत हो जाएगा.
2016 में सास ने शुरू किया था यू-ट्यूब चैनल. आज है 2 लाख लोगों की पसंद. बहू भी बन बैठीं हैं फूड यूट्यूबर.
महज हाथ भर चौड़ी गैलरी में आकर कंघा करती, एक-एक बाल बालकनी में फेंकती.
तुम्हारे छोटे गांव, शहर में लड़कों की जिंदगी तुम लड़कियों से बेहतर क्यों थी? कि हमारे देश में मर्दों की जिंदगी औरतों से बेहतर क्यों है? क्योंकि वो आत्मनिर्भर हैं, अपना पैसा कमाते हैं, किसी के मोहताज नहीं.
बच्चे का हर उम्मीद पर खरा उतना बताता है पेरेंटिंग में कोई समस्या है.
संतरे के छिल्के में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है. यह प्राकृतिक क्लिंजर का काम करता है.
एक बात याद रखें प्यार का सही अर्थ समर्पण ही है.
38 साल के माजिद की जिंदगी शोपियां के मेन टाउन में बीती. वे दवा के बिजनेस से जुड़े हैं. कुछ उर्दू अखबारों के लिए लिखते भी हैं.
आज हम आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे पांच देशों के बारे में जहां भारतीय पर्यटक बिना वीज़ा के भी घूम सकते हैं.
ये कहानी है एक बिजनेसमैन राघवेंन्द्र की, जिसकी पत्नी, शीतल अकाउन्ट्स की ट्यूशन देती थी. फिर शीतल का बदला मिजाज शक का कारण बना.
दालचीनी में कैल्शियम, आयरन पाए जाते हैं, इसे मसालों और खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बहुत अच्छा एंटीऑक्सीडेंट भी है.
अच्छी बातें करना या किसी महात्मा की संगति आपको बेहतर इंसान नहीं बना सकती. उन बातों पर अमल कर ही आप खुद अच्छे बन सकते हैं
अजवाइन का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिसकी वजह से कार्ब और फैट बर्न होने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है.
तंबाकू ऐसी चीज है जिसके बारे में सब जानते हैं कि इसे खाने से उनकी जिंदगी को कितना खतरा है, लेकिन फिर भी लोग खुद पर काबू नहीं रख पाते.
कॉफी फेसमास्क जो स्किन को रखेगी मुलायम और निखारेगी त्वचा.
अस्थमा के मरीज रात के खाने में सूप के साथ प्रोटीन वाला खाना ही खाएं.
#FoodYouTuber में इस बार पेश है 37 साल की कामना चोपड़ा की कहानी, जिन्होंने 2014 में अपना चैनल Khana Manpasand शुरू किया और आज इनके 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं...
A majority of the pilgrims in the third batch who left the Bhagwati Nagar base camp on Friday were stranded in Udhampur district due to frequent disruption in the flow of traffic on the Jammu-Srinagar national highway.
It is also alleged that the Syro-Malabar Catholic Church ignored the complaint against Bishop Franco Mulakkal and acted in a “surreptitious” manner when it was brought to the notice of its hierarchy.
Section 139 AA (2) of the Income Tax Act says that every person having PAN as on July 1, 2017, and eligible to obtain Aadhaar, must intimate his Aadhaar number to the tax authorities.
Thomson Reuters Foundation survey ranked India as the world’s most dangerous country for women, followed by Afghanistan and Syria, due to the high risk of sexual violence. The rankings were given on the basis of six key areas – healthcare, discrimination, cultural traditions, sexual violence, non-sexual violence and human trafficking.
Speculation and tension is rife in Assam as the state awaits to know who all are cleared to be citizens of the country. Chief Minister Sarbananda Sonowal announced that no violence will follow after the release as the government has deployed adequate security across Assam.
The incident gave the opposition Congress ammo against the Raje government months before Assembly elections. Congress Pradesh Committee chief Sachin Pilot said the controversy had exposed the “true face” of the BJP and its ministers.
What is the importance of Delhi University for outstation students, read on to find out...